अनुकंपा पर बहाल शिक्षकों ने उठायी आवाज

कटिहार। राज्य अनुकंपा शिक्षक संघ की बैठक हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय प्रांगण में जिलाध्यक्ष मो. शाहजहां की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष गितांशु पांडे, प्रदेश कोषाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र एवं प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।
बैठक में अनुकंपा पर बहाल शिक्षकों की समस्या एवं उसके निदान को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक के माध्यम से अनुकंपा पर बहाल नियमित शिक्षकों के आश्रितों को समूह ग में नियुक्ति एवं अंतर वेतन का भुगतान करने की मांग पर विचार विमर्श किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि सरकार से लगातार मांगों की पूर्ति का अनुरोध किया जा रहा है। अगर मांगों की अविलंब पूर्ति नहीं की गई तो संघ प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुमन कुमार, सचिव अर¨वद कुमार राय, शिक्षक मो. एहरार अहमद, विनय कुमार, प्रवीण कुमार, मो. अंजार, मो. महरुफ, मो. जमील अख्तर, नवनीत, मनीष, किशोर सहित अनुकंपा आधारित शिक्षक मौजूद थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC