आधा दर्जन स्कूलों में गायब मिले शिक्षक

सीतामढ़ी। सुप्पी प्रमुख रीना देवी व उप प्रमुख देवकी सहनी के निरीक्षण में आधा दर्जन स्कूलों में शिक्षक गायब पाए गए। प्रमुख व उप प्रमुख की टीम ने सोमवार को मध्य विधालय नरहा, प्राथमिक विधालय सिमरदह कला, प्राथमिक विधालय घड़वारा, प्राथमिक विधालय सोनौल सुब्बा व मध्य विधालय दादन चक का निरीक्षण किया। दादन चक व सोनौल सुब्बा में मिड डे मिल नहीं बनने पर नाराजगी जताई।

2800 शिक्षकों के लिए अंतिम मौका, इसबार फेल होने पर जाएगी नौकरी

पटना.राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से शिक्षक दक्षता परीक्षा का आयोजन मंगलवार को अपराह्न दो बजे से होगा। परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परिषद ने सभी परीक्षा केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया है। राजधानी में 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहां करीब 30 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों का पटना पहुंचना शुरू हो गया है।

बिहार के स्कूलों में अब शिक्षक रोज लगाएंगे हाजिरी

स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का टास्क शिक्षा विभाग को सौंपा है। इससे पहले कालेजों और विश्वविद्यालयों में रोजाना पांच घंटे प्राध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए राज्यपाल ने निर्देश जारी किए।

राज्य में इंटरस्तरीय 12,140 पदों की परीक्षा की तैयारी

पटना. राज्य में इंटरस्तरीय 12,140 पदों की परीक्षा की तैयारी में बिहार कर्मचारी चयन आयोग जुट गया है. अगस्त-सितंबर में चार चरणों में इसकी परीक्षा होगी. इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे और इसमें करीब 22 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.

63 हजार रिक्तियां, नियोजन नहीं

पटना : शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के करीब 63 हजार खाली पदों पर नयी  बहाली नहीं शुरू करने का निर्णय लिया है. मंगलवार पटना हाइकोर्ट में शिक्षा विभाग अपना पक्ष रखने की तैयारी कर ली है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान शिक्षा विभाग अपना पक्ष रखेगा.