स्कूलों में होगा छात्र-शिक्षकों का रेशनलाइजेशन

छपरा। जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रकिशोर प्रसाद यादव के कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरूवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें छात्र -शिक्षक रेशनलाइजेशन पर विस्तार से चर्चा की गयी। सभी स्कूलों में गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा के लिए 40 छात्रों पर एक शिक्षक की नियुक्त हर संभव हो।
इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। डीईओ को निर्देश दिया गया वे स्कूलों से ब्यौरा एकत्र कर यह तय करे की किस स्कूलों में छात्र - शिक्षक अनुपात कम और अधिक है। इस आधार पर शिक्षकों का समायोजन कराया जाए। इसके साथ ही शिक्षक नियोजन के लिए निगरानी को समय से कागजात जमा करने, उपयोगिता प्रमाण पत्र स समय पर देने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा स्कूल के सूचनापट पर शिक्षकों का फोटो व नंबर सार्वजिनक करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) दिलीप कुमार ¨सह एवं कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना व एमडीएम) राजेंद्र ¨सह आदि मौजूद थे।
इनसेट:
कोर्ट ने डीपीई कोर्स को दी मान्यता

छपरा : नियोजित शिक्षकों के डीपीई कोर्स की मान्यता पटना हाई कोर्ट के डबल बेंच ने मान्यता दे दी है। जिससे नियोजित शिक्षकों में खुशी है। परिर्वतनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ¨सह ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। खुशी व्यक्त करने वालों में नीरज शर्मा, विकास कुमार र¨वद्र कुमार ¨सह, अनुज राय, सुमन प्रसाद कुशवाहा आदि ने बधाई दी है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC