काला फीता बांध कर शिक्षकों ने की नारेबाजी

मुजफ्फरपुर। छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने समेत अनेक मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्राध्यापकों ने एलएस कॉलेज में काला फीता बांधकर संघर्ष का एलान किया। इस दौरान धरना भी दिया।
अखिल भारतीय शिक्षक संघ ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करने की मांग पर राष्ट्रीय स्तर पर बुधवार को हड़ताल की घोषणा की थी। लेकिन जिले में विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के चलते हड़ताल नहीं की गई। हड़ताल के समर्थन में प्राध्यापकों ने काला फीता बांधा। धरना देकर नारेबाजी की। इस दौरान एलएस शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अवधेश कुमार सिंह, महासचिव डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. संगम कुमार, डॉ. रेवती रमण, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. गजेंद्र सिंह, डॉ. शैल कुमारी, एमडीडीएम कॉलेज की रेखा सिन्हा व उषा दास रहे।
ये हैं मांगें
- सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में छठे वेतन आयोग की विसंगतियां खत्म हों।
-शिक्षा में उदारीकरण की नीति बंद हो।

-प्रमोशन में एकेडमिक प्रोग्रेस इंडेक्स समाप्त किया जाए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC