दावथ बीडीओ का आदेश हो सकता है निरस्त

सासाराम शहर : दावथ प्रखंड के एक मुश्त 34 शिक्षकों के प्रतिनियोजन का मामला गरमाता जा रहा है. डीएम के संज्ञान में आते ही महकमे में खलबली मच गयी. नियोजन इकाई में एक-दूसरे से नियम-कानून पूछे जाने लगे. क्या दावथ बीडीओ ने नियमों को ताक पर एक साथ 34 शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर दिया. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने जब नियमों की अनदेखी के संबंध में विभागीय अधिकारी को पत्र लिखा, तो मामला सबके सामने आ गया.  
 

संघ के अध्यक्ष ललन राय ने प्रतिनियोजन पर सवाल उठाते हुए, डीइओ से प्रतिनियोजन रद्द करने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि प्रखंड नियोजन इकाई ने नियम के विरुद्ध 34 शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया है. इस संबंध में डीइओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिनियोजन की कार्रवाई की जांच की जा रही है. जल्द ही इस संबंध में डीएम को रिपोर्ट दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले भर के अन्य स्कूलों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शिक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति रद्द की जायेगी. 
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC