समस्तीपुर। 'दैनिक जागरण' के 'प्रश्न पहर' कार्यक्रम में सोमवार को
पाठकों के सवालों का जवाब देने के लिए हाजिर थे ललित नारायण मिथिला
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा। कुलपति से सीधे रूबरू होकर
पाठक निहाल हो उठे। पाठकों के हर सवाल का उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब
दिया।
उनकी समस्याओं पर मार्गदर्शन भी किया। कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के सवाल पर कुलपति ने कहा कि फिलहाल कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दिख रही। हां, राजभवन व सरकार के स्तर पर बहाली की चर्चा चल रही है। दरअसल, कॉलेजों में शिक्षकों की कमी की समस्या पर अधिकांश पाठकों ने उनसे सवाल किए थे। इनमें दरभंगा जिले से हनुमाननगर के अरुण कुमार, समस्तीपुर काशीपुर से सुनील कुमार पांडेय, मधुबनी बंगरा से अरुण कुमार, दरभंगा गोदाईपट्टी से केशव कुमार आदि शामिल हैं। वीसी ने कहा कि बीए पार्ट वन में ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित छात्रों को 28 सितंबर के बाद फिर मौका दिया जाएगा।
प्रस्तुत है यहां कुलपति से पूछे गए सवाल व उनके जवाब
प्रश्न : बीए पार्ट वन में बच्चों का नामांकन नहीं हो सका है। ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके थे।
रतन झा, दरभंगा सदर, बलिराम झा, सदौरा आनंदपुर
उत्तर : अपना आंख-कान खोलकर रखना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन के बाद एक सप्ताह तक सुधार के लिए भी समय दिया गया था। छूटे छात्रों को 28 सितंबर के बाद मौका दिया जाएगा।
प्रश्न : जुलाई में डिस्टेंस वालों के लिए बीए पार्ट वन, टू व थ्री की परीक्षा हुई थी। परीक्षा परिणाम कबतक आएगा?
कुमार गौतम, मधुबनी।
उत्तर : अक्टूबर में रिजल्ट आएगा।
प्रश्न : बीए पार्ट थ्री का फाइनल रिजल्ट पें¨डग है।
राम प्रताप ¨सह, बलुआ टोल, मधुबनी, अशोक कुमार साह, भालपट्टी, दरभंगा।
उत्तर : 80 प्रतिशत रिजल्ट छात्रों की गड़बड़ी से पे¨डग रहता है। परीक्षा विभाग में कारण पता करें। सुधार के लिए आवेदन दें।
प्रश्न : कुलपति ने 12 शिक्षकों का ट्रांसफर किया था, जिनमें मेरा ट्रांसफर नैक पीयर विजीट टीम के नाम पर एसके महिला कॉलेज, बेगूसराय कर दिया गया। जबकि, यहां नैक पीयर टीम का विजीट 2014 में ही हो चुका है।
अशोक कुमार झा, सीएम साइंस कॉलेज, सीनेट सदस्य ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय।
उत्तर : शिक्षक का स्थानांतरण करना वीसी का विशेषाधिकार। उन्होंने एलपीए दायर किया था, उसमें भी यही निर्णय आया है। ये शिक्षक सस्पेंड हैं फिर किस आधार पर मेडिकल लीव पर हैं।
प्रश्न : सत्र 2014-15 बीएड परीक्षा में असफल होने वालों की परीक्षा कब होगी?
अमित कुमार, लदनियां, मधुबनी।
उत्तर : अभी इसकी तारीख नहीं आई है।
प्रश्न : स्वामी विवेकानंद बीए कॉलेज, बेला दिल्ली मोड़ पर बीएड में नामांकन के लिए पूरी फीस जमा करने पर प्रॉस्पेक्टस व आईकार्ड के नाम पर 11 सौ रुपये मांगे जा रहे हैं।
प्रभात कुमार पंडित, माधोपट्टी।
उत्तर : फीस निर्धारित है। लिखित शिकायत करें। कार्रवाई होगी। एफआईआर भी करा सकते हैं।
प्रश्न : सत्र 2015-17 बीएड परीक्षा की फीस कितनी है?
राकेश कुमार, मथुरापुर, समस्तीपुर।
उत्तर : चार्ट देखकर फीस जमा करें।
प्रश्न : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स विषय के शिक्षक को अन्य विभाग का प्रभार देने के कारण पठन-पाठन में व्यवधान पड़ता है। कुलपति भी कक्षा संचालित में कुछ समय दें तो छात्रों की पढ़ाई बेहतर होगी।
भारतेश्वर कुमार, अललपट्टी, दरभंगा
उत्तर : शिक्षक को अन्य प्रभार दिया गया है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी समय निकाल कर सप्ताह में तीन दिन छात्रों को समय देंगे।
प्रश्न : बीए तृतीय खंड की परीक्षा देने के बाद अनुपस्थित कर दिया गया है। इसकी शिकायत कॉलेज में की गई है।
अभिराज कुमार गौतम, समस्तीपुर, राजीव कुमार, मधुबनी, महेश कुमार, दरभंगा।
उत्तर : इस संबंध में वीसी.एलएनएमयू.एसी.इन पर शिकायत दर्ज कराई जाए।
प्रश्न : बैचलर ऑफ आर्ट्स के द्वितीय खंड के साइक्लॉजी की प्रैक्टिकल परीक्षा छूट जाने पर पुन: मौका मिल सकेगा?
किशोर कुमार, मधुबनी, रमेश कुमार, दरभंगा, सुजीत कुमार, दरभंगा।
उत्तर : परीक्षा में पुन: मौका देने को लेकर बैठक की जाएगी। इसमें निर्णय होने के उपरांत आदेश जारी किया जाएगा।
प्रश्न : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में बीए प्रथम खंड में नामांकन में गलत ऑप्शन भर दिया गया था। इसमें सुधार हो सकती है?
कुमारी चंपा, मधुबनी, कैलाश पूर्वे समस्तीपुर
उत्तर : नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का मौका दिया गया था। इसमें गड़बड़ी होने पर पुन: सात दिनों का समय दिया गया था।
प्रश्न : बैचलर ऑफ कॉमर्स, बैचलर ऑफ आर्ट्स के प्रथम खंड की परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि कब निकाली जाएगी?
अमित कुमार चौधरी, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, मधुबनी, राजीव कुमार, समस्तीपुर, सुजीत कुमार मधुबनी।
उत्तर : परीक्षा की तिथि निर्धारित होते ही तिथि की जानकारी प्रकाशित की जाएगी।
प्रश्न : बीएड कॉलेज में नामाकंन में कितना शुल्क निर्धारित किया गया है?
सूर्यवंशम, दरभंगा
उत्तर : कॉलेज में नामांकन शुल्क निर्धारित रहता है। निर्धारित शुल्क का विद्यालय द्वारा रसीद दी जाती है।
प्रश्न : विश्वविद्यालय में पीजी का फॉर्म कब से भरा जाएगा?
कपलेश्वर मंडल, झंझारपुर, अमित कुमार, दरभंगा।
उत्तर : पीजी के फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की जा रही है। निर्णय होने के उपरांत परीक्षा की तिथि निकाली जाएगी।
प्रश्न : ब्रह्मानंद बीएड कॉलेज को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें नामांकन लिया जाए अथवा नहीं।
राजीव कुमार, दरभंगा
उत्तर : सरकार द्वारा कुछ कॉलेजों की मान्यता रद्द का आदेश जारी किया गया था। इसमें कुछ कॉलेजों द्वारा नामांकन लिया जा रहा है, तो गलत है। इसका मामला न्यायालय में प्रक्रियाधीन है।
प्रश्न : कॉलेज में नामांकन के लिए विकलांगता कोटे का लाभ नहीं मिल रहा?
मुंशी कुमार, विभूतिपुर।
उत्तर : इस संबंध में वीसी.एलएनएमयू.एसी.इन पर शिकायत दर्ज कराई जाए।
मानविकी में अधिक संभावना नहीं
बीए पार्ट वन में नामांकन के लिए एक लाख 70 हजार सीट है। 123857 छात्रों ने आवेदन दिया है। इनमें से 78 हजार छात्रों ने मानविकी के लिए आवेदन दिया है। छात्रों को विज्ञान और अन्य विषयों का भी चयन करना चाहिए। मानविकी में आगे जाकर बहुत कम स्कोप है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
उनकी समस्याओं पर मार्गदर्शन भी किया। कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के सवाल पर कुलपति ने कहा कि फिलहाल कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दिख रही। हां, राजभवन व सरकार के स्तर पर बहाली की चर्चा चल रही है। दरअसल, कॉलेजों में शिक्षकों की कमी की समस्या पर अधिकांश पाठकों ने उनसे सवाल किए थे। इनमें दरभंगा जिले से हनुमाननगर के अरुण कुमार, समस्तीपुर काशीपुर से सुनील कुमार पांडेय, मधुबनी बंगरा से अरुण कुमार, दरभंगा गोदाईपट्टी से केशव कुमार आदि शामिल हैं। वीसी ने कहा कि बीए पार्ट वन में ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित छात्रों को 28 सितंबर के बाद फिर मौका दिया जाएगा।
प्रस्तुत है यहां कुलपति से पूछे गए सवाल व उनके जवाब
प्रश्न : बीए पार्ट वन में बच्चों का नामांकन नहीं हो सका है। ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके थे।
रतन झा, दरभंगा सदर, बलिराम झा, सदौरा आनंदपुर
उत्तर : अपना आंख-कान खोलकर रखना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन के बाद एक सप्ताह तक सुधार के लिए भी समय दिया गया था। छूटे छात्रों को 28 सितंबर के बाद मौका दिया जाएगा।
प्रश्न : जुलाई में डिस्टेंस वालों के लिए बीए पार्ट वन, टू व थ्री की परीक्षा हुई थी। परीक्षा परिणाम कबतक आएगा?
कुमार गौतम, मधुबनी।
उत्तर : अक्टूबर में रिजल्ट आएगा।
प्रश्न : बीए पार्ट थ्री का फाइनल रिजल्ट पें¨डग है।
राम प्रताप ¨सह, बलुआ टोल, मधुबनी, अशोक कुमार साह, भालपट्टी, दरभंगा।
उत्तर : 80 प्रतिशत रिजल्ट छात्रों की गड़बड़ी से पे¨डग रहता है। परीक्षा विभाग में कारण पता करें। सुधार के लिए आवेदन दें।
प्रश्न : कुलपति ने 12 शिक्षकों का ट्रांसफर किया था, जिनमें मेरा ट्रांसफर नैक पीयर विजीट टीम के नाम पर एसके महिला कॉलेज, बेगूसराय कर दिया गया। जबकि, यहां नैक पीयर टीम का विजीट 2014 में ही हो चुका है।
अशोक कुमार झा, सीएम साइंस कॉलेज, सीनेट सदस्य ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय।
उत्तर : शिक्षक का स्थानांतरण करना वीसी का विशेषाधिकार। उन्होंने एलपीए दायर किया था, उसमें भी यही निर्णय आया है। ये शिक्षक सस्पेंड हैं फिर किस आधार पर मेडिकल लीव पर हैं।
प्रश्न : सत्र 2014-15 बीएड परीक्षा में असफल होने वालों की परीक्षा कब होगी?
अमित कुमार, लदनियां, मधुबनी।
उत्तर : अभी इसकी तारीख नहीं आई है।
प्रश्न : स्वामी विवेकानंद बीए कॉलेज, बेला दिल्ली मोड़ पर बीएड में नामांकन के लिए पूरी फीस जमा करने पर प्रॉस्पेक्टस व आईकार्ड के नाम पर 11 सौ रुपये मांगे जा रहे हैं।
प्रभात कुमार पंडित, माधोपट्टी।
उत्तर : फीस निर्धारित है। लिखित शिकायत करें। कार्रवाई होगी। एफआईआर भी करा सकते हैं।
प्रश्न : सत्र 2015-17 बीएड परीक्षा की फीस कितनी है?
राकेश कुमार, मथुरापुर, समस्तीपुर।
उत्तर : चार्ट देखकर फीस जमा करें।
प्रश्न : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स विषय के शिक्षक को अन्य विभाग का प्रभार देने के कारण पठन-पाठन में व्यवधान पड़ता है। कुलपति भी कक्षा संचालित में कुछ समय दें तो छात्रों की पढ़ाई बेहतर होगी।
भारतेश्वर कुमार, अललपट्टी, दरभंगा
उत्तर : शिक्षक को अन्य प्रभार दिया गया है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी समय निकाल कर सप्ताह में तीन दिन छात्रों को समय देंगे।
प्रश्न : बीए तृतीय खंड की परीक्षा देने के बाद अनुपस्थित कर दिया गया है। इसकी शिकायत कॉलेज में की गई है।
अभिराज कुमार गौतम, समस्तीपुर, राजीव कुमार, मधुबनी, महेश कुमार, दरभंगा।
उत्तर : इस संबंध में वीसी.एलएनएमयू.एसी.इन पर शिकायत दर्ज कराई जाए।
प्रश्न : बैचलर ऑफ आर्ट्स के द्वितीय खंड के साइक्लॉजी की प्रैक्टिकल परीक्षा छूट जाने पर पुन: मौका मिल सकेगा?
किशोर कुमार, मधुबनी, रमेश कुमार, दरभंगा, सुजीत कुमार, दरभंगा।
उत्तर : परीक्षा में पुन: मौका देने को लेकर बैठक की जाएगी। इसमें निर्णय होने के उपरांत आदेश जारी किया जाएगा।
प्रश्न : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में बीए प्रथम खंड में नामांकन में गलत ऑप्शन भर दिया गया था। इसमें सुधार हो सकती है?
कुमारी चंपा, मधुबनी, कैलाश पूर्वे समस्तीपुर
उत्तर : नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का मौका दिया गया था। इसमें गड़बड़ी होने पर पुन: सात दिनों का समय दिया गया था।
प्रश्न : बैचलर ऑफ कॉमर्स, बैचलर ऑफ आर्ट्स के प्रथम खंड की परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि कब निकाली जाएगी?
अमित कुमार चौधरी, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, मधुबनी, राजीव कुमार, समस्तीपुर, सुजीत कुमार मधुबनी।
उत्तर : परीक्षा की तिथि निर्धारित होते ही तिथि की जानकारी प्रकाशित की जाएगी।
प्रश्न : बीएड कॉलेज में नामाकंन में कितना शुल्क निर्धारित किया गया है?
सूर्यवंशम, दरभंगा
उत्तर : कॉलेज में नामांकन शुल्क निर्धारित रहता है। निर्धारित शुल्क का विद्यालय द्वारा रसीद दी जाती है।
प्रश्न : विश्वविद्यालय में पीजी का फॉर्म कब से भरा जाएगा?
कपलेश्वर मंडल, झंझारपुर, अमित कुमार, दरभंगा।
उत्तर : पीजी के फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की जा रही है। निर्णय होने के उपरांत परीक्षा की तिथि निकाली जाएगी।
प्रश्न : ब्रह्मानंद बीएड कॉलेज को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें नामांकन लिया जाए अथवा नहीं।
राजीव कुमार, दरभंगा
उत्तर : सरकार द्वारा कुछ कॉलेजों की मान्यता रद्द का आदेश जारी किया गया था। इसमें कुछ कॉलेजों द्वारा नामांकन लिया जा रहा है, तो गलत है। इसका मामला न्यायालय में प्रक्रियाधीन है।
प्रश्न : कॉलेज में नामांकन के लिए विकलांगता कोटे का लाभ नहीं मिल रहा?
मुंशी कुमार, विभूतिपुर।
उत्तर : इस संबंध में वीसी.एलएनएमयू.एसी.इन पर शिकायत दर्ज कराई जाए।
मानविकी में अधिक संभावना नहीं
बीए पार्ट वन में नामांकन के लिए एक लाख 70 हजार सीट है। 123857 छात्रों ने आवेदन दिया है। इनमें से 78 हजार छात्रों ने मानविकी के लिए आवेदन दिया है। छात्रों को विज्ञान और अन्य विषयों का भी चयन करना चाहिए। मानविकी में आगे जाकर बहुत कम स्कोप है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC