इस बार भी भागलपुर नहीं आयेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

भागलपुर :  पठन-पाठन  के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले शिक्षकों को राष्ट्रपति हर शिक्षक  दिवस पर सम्मानित करते हैं. लेकिन पिछले चार साल से जिला शिक्षा विभाग की  ओर से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाले शिक्षकों का नाम  राष्ट्रपति भवन नहीं भेजा जा रहा है. इस बार भी यहां के शिक्षक इस श्रेष्ठ  सम्मान से वंचित रह जायेंगे.

शिक्षकों को यह सम्मान अब मिलने की उम्मीद  नहीं है.  शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार शिक्षक का नाम प्रस्तावित  करने की प्रक्रिया जुलाई से ही विभागीय स्तर पर शुरू हो जाती है. शिक्षकों  को इसके लिए विभाग में अप्लाई करना होता है. पठन-पाठन को लेकर किये गये  कार्य और उससे जुड़े कागजात को विभाग में जमा करना होता है. शिक्षकों की  पठन-पाठन से संबंधित अतिरिक्त गतिविधि भी सम्मान प्राप्त करने का आधार होता  है. लेकिन पिछले चार साल से शिक्षकों ने विभाग में आवेदन ही नहीं दिया है.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC