2012 में एक शिक्षिका को मिला था सम्मान

न स्कूल को फिक्र न विभाग को चिंता
पिछले चार साल से किसी शिक्षक का नाम नहीं किया जा रहा प्रस्तावित
शिक्षकों  को इसके लिए विभाग में अप्लाई करना होता है.
शिक्षक इस श्रेष्ठ  सम्मान से रह जायेंगे वंचित
 
वर्ष  2012 में दो शिक्षकों का नाम  विभाग की ओर  से राष्ट्रपति भवन भेजे गये  थे. इसमें रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय की  प्रधानाध्यापक विभा कुमारी को  राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था. 
 
मार्च में ही आया था प्रधान सचिव का पत्र :आरडीडीइ व डीइओ को चार मार्च को ही प्रधान सचिव का पत्र आया था. इसमें निर्देश दिया  गया था कि जिला अनुशंसा समिति शिक्षक व शिक्षिकाओं का नाम चयनित कर  30 मार्च तक विशेष दूत द्वारा शिक्षा विभाग को भेजें. लेकिन भागलपुर का  शिक्षा विभाग एक भी नाम नहीं भेज पाया. 
शिक्षक ने अप्लाई ही नहीं किया : डीइओ
 
शिक्षक  दिवस पर इस बार भी भागलपुर के शिक्षकों को राष्ट्रपति सम्मान नहीं मिल  पायेगा. इस संबंध में  शिक्षकों के द्वारा विभाग में अप्लाई नहीं किया गया  है. हालांकि बहुत सारे स्कूलों में इस संबंध में सूचना उपलब्ध करा दी गयी  थी. शिक्षकों की ओर से इस दिशा में कोई पहल ही नहीं की गयी. 
फूल बाबू चौधरी, डीइओ, भागलपुर
 
अप्लाई करने की सूचना ही नहीं दी : संघ
राष्ट्रपति  पुरस्कार के लिए शिक्षा विभाग ने आवेदन कभी मांगा ही नहीं. कभी यह सूचना  भी नहीं दी गयी कि आवेदन करना है. बिहार से आठ शिक्षकों के नाम चयनित भी हो  चुके हैं. शिक्षा विभाग को इस बात का जवाब देना चाहिए कि क्या भागलपुर के  शिक्षकों में प्रतिभा नहीं है.
 
पूरन कुमार, अध्यक्ष, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ

पूर्व रजिस्ट्रार सहित चार लोग हज यात्रा पर
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC