इस्तीफा वाले शिक्षकों ने मांगा वेतन

बांका। फर्जी शिक्षकों की जांच प्रक्रिया के दौरान कोर्ट के आदेश पर इस्तीफा देने वाले बांका के 108 शिक्षकों ने लंबित वेतन भुगतान की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है। शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने कोर्ट और विभागीय पत्र का सम्मान करते हुए पद से इस्तीफा दिया है। लेकिन, विभाग ने चार महीने का उनका वेतन लंबित रख लिया है।

इस संबंध में जिला परिषद शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष उमेश उर्फ पप्पू वर्मा ने भी डीईओ से मिल कर ऐसे शिक्षकों को वेतन देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि न्याय का सम्मान करने वालों के साथ अधिकारी रहमदिली दिखाएं। उन्होंने कहा कि बांका में अब भी फर्जी प्रमाण पत्र वाले सैकड़ों शिक्षक नौकरी कर वेतन उठा रहे हैं। लेकिन कोर्ट का आदेश मानने वाले वेतन के लिए भटक रहे हैं। आवेदन देने वालों में जयमाला कुमारी, राजेश कुमार, राजेंद्र राय, दीप्ति, राजू कुमार ¨सह, सुनीता कुमारी आदि शामिल हैं।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC