बैठक में वेतन के लिए आंदोलन का निर्णय

समस्तीपुर। कल्याणपुर में गुरुवार को बिहार पंचायत नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ की विशेष बैठक जयकिशोर राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि जिला स्तरीय शिक्षा पदाधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण जीओबी मद से जिले भर के 1800 शिक्षकों का वेतन मार्च से अभी तक लंबित है।
जबकि आंवटन महीनों पूर्व प्राप्त हुए। वक्ताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वेतन भुगतान की प्रक्रिया अविलंब शुरू हो अन्यथा संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। 24 जुलाई को आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में कल्याणपुर से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को भाग लेने की अपील भी की गई। मौके पर फरीदा खातुन, अजीत कुमार देव, सुरेन्द्र ठाकुर, कुमारी प्रियंका, सुनीता, कुमारी कल्पना, अभय कुमार, उमेश कुमार, संजीव कुमार, खुशीलाल वर्मा, सुरेश ठाकुर, दिनेश प्रसाद, दीपक कुमार, श्रवण कुमार, नीरज कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे। संचालन युगेश्वर राय ने किया।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC