शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से मायूसी

अरवल। नियोजित शिक्षकों को पिछले कई माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उनमें मायूसी छाई हुई है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जिम्मेदार सिंह, प्रधान सचिव गिरजेश कुमार एवं सचिव ब्रजेश कुमार ने शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने का कारण विभाग के वरीय पदाधिकारियों की लापरवाही बताया है।
शिक्षक नेताओं ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों को पिछले पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। ईद जैसे महत्वपूर्ण पर्व को देखते हुए सरकार ने पूर्व में ही शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए पैसे आवंटित कर दिए गए थे। इसके बावजूद ईद पर्व बीत जाने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। वैसे नियोजित शिक्षकों को तो और भी आर्थिक संकट के साथ मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। जो किसी दूसरे जिले या दूसरे प्रखंड के रहने वाले हैं और किराए के मकान में रहकर शिक्षण कार्य करने जाते हैं। जिन्हें किसी सामग्री के लिए पैसे की ही आवश्यकता होती है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि यदि अविलंब शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होता है तो संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC