अब 15 जुलाई तक बीएड में होगा नामांकन

पटना : राज्य के जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, प्रखंड शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान और प्राथमिक शिक्षक शिक्षा कॉलेजों में नामांकन की तारीख बढ़ा दी गयी है. अब 15 जुलाई तक इन संस्थानों में सत्र 2016-18 के लिए नामांकन हो सकेगा.  शिक्षा विभाग के शोध व प्रशिक्षण निदेशालय के निदेशक के सेंथिल कुमार ने नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर नाराजगी जतायी है.

उन्होंने कहा कि संस्थानों में क्लास शुरू हो गये हैं, लेकिन अब तक नामांकन पूरा नहीं हो सका है. इसलिए सभी संस्थानों के प्राचार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अनुमोदित मेधा सूची की बची सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 15 जुलाई तक हर हाल में कर लें. 
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC