स्थानांतरण होने वाले 11 कर्मियों को सम्पूर्ण प्रभार देने का निर्देश

नालंदा। शिक्षा विभाग में तीन वर्षों से अधिक समय तक एक ही स्थान पर कुंडली मार कर बैठे 18 कर्मियों में से 11 को सम्पूर्ण प्रभार देने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश चन्द्र ¨सह ने दी है। बता दें कि क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक पटना ने विगत 23 जून को प्रमंडलीय स्तर पर शिक्षा विभाग के कुल 18 लिपिकों का अंतरजिला स्थानांतरण किया था।
उक्त पत्र के आलोक में 15 दिनों के भीतर स्थानांतरित कर्मियों को अपने-अपने स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया था। लेकिन दूसरे जिले से स्थानांतरित कर्मी के यहां पर योगदान नहीं करने के कारण विभाग का काम प्रभावित न हो इसी कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी इन कर्मियों का वितरण नहीं कर रहे थे। लेकिन कर्मचारियों के विरोध के बाद डीईओ ने फिलहाल 11 कर्मियों को सम्पूर्ण प्रभार देने का निर्देश जारी कर दिया है। शेष का अगले दो-तीन दिनों में प्रभार सौंपने का निर्देश देने की बात कही जा रही है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC