इंटर पास विद्यार्थी बिना टीईटी के भी बन सकते हैं शिक्षक

सहरसा। कोसी क्षेत्र में इंटर पास छात्र को अब डीईएलएड की डिग्री मिलने का रास्ता आसान हो गया है। ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रे¨नग कॉलेज को दो वर्षीय डीईएल एड पाठ्यक्रम चलाने की स्वीकृति दे दी गयी है। पूर्व क्षेत्रीय कमेटी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षक परिषद भुवनेश्वर भारत सरकार एनसीटीई द्वारा 100 सीटों के लिए ईस्ट एन
वेस्ट टीचर्स ट्रे¨नग को सेंटर बनाया गया है। कोसी प्रमंडल का यह पहला निजी महाविद्यालय है जहां 50 प्रतिशत अंक वाले इंटर पास छात्र व छात्रा सीधे नामांकन लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक बन सकते है। यह जानकारी देते हुए कॉलेज के चेयरमेन डॉ. रजनीश रंजन ने कहा कि कोशी की जनता के सहयोग और स्नेह के बदौलत ही ईस्ट एन वेस्ट ट्रे¨नग कॉलेज ने एक नयी मुकाम हासिल की है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्राधीन दो वर्षीय डीईएल एड पाठयक्रम हेतु सत्र 2016-18 में 100 सीटों की मान्यता दी गयी है। डीईएलएड पाठयक्रम पढ़ाई कराने वाली यह संस्थान कोसी का पहला निजी महाविद्यालय है लेकिन कोसी प्रमंडल में दो सरकारी संस्थान डाइट मधेपुरा एवं मनहारा सुखासन में पूर्व से यह पाठयक्रम राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही है। लेकिन वहां सिर्फ वैसे ही छात्र का नामांकन होता रहा है जो शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किया है। चेयरमेन ने खुशी जताते हुए कहा कि यहां बिना टीईटी पास छात्र भी डीईएल एड पाठयक्रम ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रे¨नग कॉलेज से कर सकते है। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य एन के झा, डी ईएल एड के प्रभारी प्राचार्य मनीष कुमार ¨सह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC