कटिहार में अब तक 49 फर्जी शिक्षकों ने सौंपा इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कटिहार। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की चल रही जांच से धोखाधड़ी कर नौकरी पाने वाले शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। अब 29 जुलाई तक इस्तीफा देने की स्थिति में कार्रवाई से बरी किये जाने संबंधी रियायत से ऐसे शिक्षकों को राहत मिली है। साथ ही ऐसे शिक्षक ताबड़तोड़ इस्तीफा दे रहे हैं। जिले में अबतक इस्तीफा देने वाले शिक्षकों की संख्या 49 तक पहुंच गयी है। उच्चतर माध्यमिक के बाद अब माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच भी शुरु हो गयी है। जिले में दो माध्यमिक शिक्षकों ने भी अबतक अपना त्यागपत्र नियोजन इकाई को सौंप दिया है।
जिले के 451 माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच के लिए भेजा जा रहा है। बताते चलें कि फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षकों के बहाल होने का मामला हाईकोर्ट पहुंचने के बाद निगरानी विभाग को प्रमाण पत्रों की जांच करने का जिम्मा सौंपा गया। निगरानी विभाग द्वारा विभिन्न जिलों से सभी श्रेणी के नियोजित शिक्षकों का प्रमाण पत्र तलब किया है। लेकिन नियोजन इकाई एवं विभागीय स्तर से अभी तक सभी शिक्षकों का प्रमाण पत्र निगरानी को सौंपने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है। इस कारण प्रमाण पत्रों की जांच में देरी हो रही है। साथ ही प्रखंड स्तर पर पंचायत नियोजन इकाई द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को लेकर लगातार टाल मटोल किया जा रहा है। शिक्षक बहाली प्रक्रिया में अनियमितता बरतने की शिकायत पूर्व से ही रही है। इसको लेकर कई नियोजन इकाई जांच के घेरे में भी है। निगरानी के जांच के दौरान भी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में देरी किया जाना गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहा है। नियोजन इकाई द्वारा गड़बड़ी बरते जाने के से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस दिशा में जल्द ही विभागीय स्तर से भी कार्रवाई शुरु होने वाली है। 
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details