Jehanabad Teacher Transfer News: जिला स्तर पर सुस्त पड़ी स्थानांतरण प्रक्रिया, शिक्षक परेशान

 जागरण संवाददाता, जहानाबाद। बिहार सरकार द्वारा 16 दिसंबर से जिला क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षक स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन जहानाबाद जिले में यह व्यवस्था अब तक अपेक्षित गति नहीं पकड़ सकी है

सरकार के निर्देशानुसार सभी जिलों में स्थानांतरण को लेकर जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाना था, ताकि इच्छुक शिक्षकों को समय पर स्थानांतरण का लाभ मिल सके। जहानाबाद में कमेटी का गठन तो कर दिया गया है, लेकिन अब तक प्रक्रिया को धरातल पर उतारने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है


सैकड़ों शिक्षक स्थानांतरण की प्रतीक्षा में

जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत सैकड़ों शिक्षक स्थानांतरण की उम्मीद लगाए बैठे हैं। कई शिक्षक पारिवारिक, स्वास्थ्य एवं अन्य व्यक्तिगत कारणों से अपने वर्तमान विद्यालय से अन्यत्र स्थानांतरण चाहते हैं, लेकिन प्रक्रिया आगे न बढ़ने से उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है।


प्रशासनिक उदासीनता का आरोप

शिक्षकों का कहना है कि सरकार की मंशा भले ही सकारात्मक हो, लेकिन जिला स्तर पर प्रशासनिक उदासीनता के कारण इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

शिक्षक संघों ने आरोप लगाया है कि अनावश्यक देरी से शिक्षकों में असंतोष बढ़ रहा है। संघों की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी से शीघ्र स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है।


Bihar Teacher Transfer 2025: क्या है शिक्षकों की मांग?

  • जिला स्तर पर स्थानांतरण प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए

  • पारदर्शी और समयबद्ध निर्णय लिया जाए

  • पात्र शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिया जाए