पढ़ा-लिखाकर पत्नी को बनाया बिहार में टीचर, नौकरी लगते ही मास्टराइन सबको छोड़ चली प्रेमी के पास

 मुंगेर: बिहार के मुंगेर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दो बच्चों की मां बीपीएससी टीचर बनते ही रेलकर्मी पति को धोखा देकर पुराने प्यार के पास चली गई। बताया जा रहा है कि वह प्रेमी से शादी भी कर ली है। पति का आरोप है कि पत्नी को पढ़ा-लिखाकर टीचर बनाया। सरकारी शिक्षक बनते ही वह धोखा देकर प्रेमी के पास चली गई। पूरा मामला मुंगेर जिले के बासदेवपुर सहायक थाना के माधोपुर गांव का है।


पति मनोज शर्मा ने बताया कि 15 साल पहले उनकी शादी मुंगेर जिले के संदलपुर के रहने वाले सुनील शर्मा की बेटी पूजा से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक रहा। बाद में दोनों के बीच विवाद होने लगा। पति ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी का एक युवक से पहले से संबंध है। बीपीएससी टीचर बनने के बाद वह अपने प्रेमी से शादी कर ली। पति का आरोप है कि अब वह मुझे झूठे मामले में फंसाने की भी कोशिश कर रही है।

तलाक के लिए कोर्ट पहुंची पत्नी

शिक्षिका पति से तालाक के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। इसके साथ ही वह इस मामले को लेकर महिला हेल्पलाइन सेंटर भी गई है। महिला टीचर ने अपने पति पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। महिला टीचर का कहना है कि उसके पति का घर में ही अवैध संबंध है। यही कारण है कि वह पति के पास नहीं रहकर बहुत दिनों से मायके रह रही। महिला टीचर का कहना है कि अब उसे अपने पति के साथ नहीं रहना है।

एसएसबी जवान को भी मिला धोखा!
इससे पहले मुजफ्फरपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। एसएसबी जवान ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। पत्नी को वाराणसी में रखकर पढ़ाया-लिखाया। पत्नी जब बीपीएससी टीचर बन गई तो उसके इरादे बदल गए। अब वह पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहना चाहती है।