शिक्षक नियमावली और डोमिसाइल के मुद्दे पर भाकपा माले माकपा और भाकपा के नेताओं ने बुधवार को संयुक्त बैठक की। नेताओं ने शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल को खत्म किए जाने और नियमावली पर पुनर्विचार की मांग सरकार से की। बैठक के बाद नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि शिक्षक नियमावली 2023 से वाम दलों की सहमति नहीं है।
राज्य ब्यूरो, पटना: शिक्षक नियमावली और डोमिसाइल के मुद्दे पर भाकपा माले, माकपा और भाकपा के नेताओं ने बुधवार को संयुक्त बैठक की। नेताओं ने शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल को खत्म किए जाने और नियमावली पर पुनर्विचार की मांग सरकार से की।
2020 के महागठबंधन घोषणापत्र की दिलाई याद
वाम नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि सरकार शिक्षक नियमावली 2023 पर पुनर्विचार करे और परीक्षा की बाध्यता हटाए। शिक्षक अभ्यर्थियों की परेशानियों को सुनें और उनके प्रतिनिधियों से भी बातचीत करे।