बिहार: कोचिंग गर्ल से शिक्षक ने कहा आई लव यू, लोगों ने बीच सड़क बना दिया मुर्गा फिर कराई उठक-बैठक

 बिहार के सिवान से एक शिक्षक का उठक-बैठक लगाते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस शिक्षक के बारे में बताया जाता है कि ये टीचर छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता था। हाल में ही इसने एक छात्रा को प्रोपोज भी किया। आरोपित शिक्षक ने छात्रा को आई लव यू बोला। जिस पर छात्रा ने विरोध जताया। यही नहीं छात्रा के इंकार करने पर शिक्षक ने उसके साथ छेड़खानी भी की।

खबर के मुताबिक जिले के महाराजगंज थानाक्षेत्र में छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक को पकड़कर लोगों द्वारा पीटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक उठक-बैठक करते हुए माफी मांगते दिख रहा है। शिक्षक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के गौर निवासी सतेंद्र प्रसाद के रूप हुई है।

बिहार के सिवान से एक शिक्षक का उठक-बैठक लगाते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस शिक्षक के बारे में बताया जाता है कि ये टीचर छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता था। हाल में ही इसने एक छात्रा को प्रोपोज भी किया। आरोपित शिक्षक ने छात्रा को आई लव यू बोला। जिस पर छात्रा ने विरोध जताया। यही नहीं छात्रा के इंकार करने पर शिक्षक ने उसके साथ छेड़खानी भी की।

खबर के मुताबिक जिले के महाराजगंज थानाक्षेत्र में छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक को पकड़कर लोगों द्वारा पीटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक उठक-बैठक करते हुए माफी मांगते दिख रहा है। शिक्षक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के गौर निवासी सतेंद्र प्रसाद के रूप हुई है।

पीड़िता छात्रा ने शिक्षक द्वारा की गई गंदी हरकत की जानकारी अपने स्वजनों को दी। जब शिक्षक कोचिंग में पढ़ाकर अपनी बाइक से लौट रहा था, तभी स्वजनाें से सहित अन्य लोगों ने शिक्षक को पकड़ लिया और सड़क पर मुर्गा बनाकर उठक बैठक कराई। इस मामले में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है। अभी तक दोनों तरफ से किसी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि मामले की जांच कराई जा रही हैं।