Bihar:पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों की पुलिस से हुई झड़प, शिक्षा मंत्री से नहीं मिलने देने पर किया प्रदर्शन

 पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच शिक्षक दिवस के दिन अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से मिलने के लिए सचिवालय पहुंचे. पुलिस के द्वारा शिक्षक अभ्यर्थियों को रोकने की कोशिश की गयी. ऐसे में उनकी पुलिस के साथ फिर से झड़प हो गयी. बताया जा रहा है कि पुलिस खींचकर उन्हें उठाकर ले गई. इसमें कई लोग घायल भी हुए थे. इससे पहले भी दो बार पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया जा चुका है.