बिहार में शिक्षक नियोजन का छठा चरण पूरा, 300 कैंडिडेट को नहीं मिला ज्वाइनिंग लेटर, 79 हज़ार पद अब भी खाली

 पटना. बिहार में शिक्षक नियोजन का छठा चरण पूरा हो गया है. जो नियोजन इकाइयां छूट गई थी, उनके अंतिम चरण में जॉइनिंग लेटर बांटने का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. इसके बावजूद यहां कई शिक्षक अभ्यर्थी निराश रहे. दरअसल, अंतिम चरण के कार्यक्रम में जिन नियोजन इकाइयों में प्रक्रिया चल रही थी, आरंभिक सूचना के मुताबिक वहां 300 अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिल पाया.