Government Job: बिहार के विभागों ने भेजा रिक्त पदों का ब्योरा, साल के अंत तक होगी बंपर बहाली

 पटना: प्रदेश में सरकारी नौकरी को लेकर इन दिनों बयानबाजी तेज है. सरकार भी नौकरी सृजन करने के लिए कोशिश कर रही है. गृह विभाग ने कुछ दिनों पहले से संबंधित विभागों और जिलों से रिक्तियों का ब्योरा मांगा था और सभी ने अब ब्योरा भेज भी दिया है. बिहार में पुलिस विभाग ने 12 हजार रिक्तियों का ब्योरा भेजा है, जिसमें सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक जेलर और 10 हजार सिपाही के पद शामिल हैं, कृषि विभाग ने साढ़े 8 सौ रिक्तियों का ब्योरा भेजा है.