बिहार LIVE अपडेट्स:शिक्षा विभाग ने 42000 नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान का दिया निर्देश

 मंगलवार को शिक्षा विभाग ने छठे चरण में नियोजित हुए 42000 शिक्षकों के वेतन भुगतान का निर्देश दिया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रवि प्रकाश

तथा अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया। इस वर्ष फरवरी माह से काम कर रहे शिक्षकों को अब तक किसी माह का वेतन नहीं दिया गया है। वेतन नहीं मिलने की वजह से बढ़ती महंगाई की मार नवनियुक्त शिक्षक ज्यादा ही झेल रहे थे।

इन शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल वेतन भुगतान करते हुए मार्च 2023 के वेतन भुगतान करने की बात कही है। सरकार जाति आधारित गणना नौ माह में कराने वाली है इसके लिए इन 42 हजार नवनियुक्त शिक्षकों की जरूरत पडे़गी, इसे देखते हुए भी सरकार ने जल्द वेतन भुगतान की तेजी दिखाई है। फैसले के बाद शिक्षक संघों ने विभाग को धन्यवाद दिया।