जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए जिलावार रिक्ति प्रकाशित कर दी गई है। बांका में 1220 और भागलपुर में 902 पदों पर नियुक्ति होगी।
भागलपुर में सामान्य वर्ग के 235, सामान्य महिला 126, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 63, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिला श्रेणी में 27, पिछड़ी जाति में 72, पिछड़ी जाति महिला में 36, अत्यंत पिछड़ी जाति में 103, अत्यंत पिछड़ी जाति महिला में 60, एससी में 90, एससी महिला 54, एसटी वर्ग में 06, एसटी महिला में 03, दिव्यांगों के लिए 36 और स्वतंत्रता सेनानी के लिए 18 पद रिक्त किए गए हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा परीक्षा आयोजित की जानी है।उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा 31 मई को एक पाली में 12 बजे से आयोजित किए जाने की संभावना है। दो घंटे की परीक्षा के दौरान 150 प्रश्नों को हल करना होगा। जिसमें सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न, बीएड कोर्स से संबंधित 50 प्रश्न की वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। विस्तृत पाठ्यक्रम बीपीएससी के वेबसाइट पर है। प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 25 जून को संभावित है।
खेल व कला संस्कृति से जुड़े कार्यों को देखेंगे वरीय उप समाहर्ता
खेल व कला संस्कृति से जुड़े कार्य वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार देखेंगे। इस आशय का आदेश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने राज्य में खेल विधाओं एवं खिलाडिय़ों के संबद्र्धन और कला एवं संस्कृति के विकास के लिए जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी नामित करने का निर्देश दिया था। नोडल पदाधिकारी खेल और कला एवं संस्कृति से संबंधित कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करेंगे। मनीष कुमार जिला सामान्य शाखा में वरीय उप समाहर्ता हैं। मनीष कुमार को आदेश दिया गया है कि खेल विधाओं एवं खिलाडियों के संबद्र्धन तथा कला एवं संस्कृति से संबंधित कार्यों के निष्पादन के संदर्भ में जिलाधिकारी व कला संस्कृति एवं युवा विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।