बिहार: शिक्षा मंत्री का आवास घेरने पहुंचे STET अभ्यर्थी,पुलिस ने विकास भवन के पास ही खदेड़ा

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट और बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा बीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने आज पटना की सड़कों पर बवाल काटा है.इसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया है.बताते चलें कि सातवें चरण के नियोजन की मांग को लेकर सीटेट और बीटेट अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास का घेराव करने की घोषणा की थी और इस घोषणा के तहत अभ्यर्थियों की भीड़ विकास भवन तक पहुंच भी गई थी.पर पुलिस और उन्हें वहीं रोक दिया है.वही बता दें इसके तहत माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STET 2011 उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थी सभी पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. वही बता दें जिन्होंने वर्ष 2017-19 सत्र में 29 जून, 2019 तक बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो. वही जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं वो दोबारा आवेदन नहीं करेंगे. 

इस बीच बताते चले की शिड्यूल के दिशा-निर्देश के मुताबिक किसी भी परिस्थिति में 2017-19 बीएड सत्र में उत्तीर्ण अभ्यर्थी के अतिरिक्त कोई भी अभ्यर्थी हो,जिन्होंने 2017-19 सत्र के पूर्व बीएड उत्तीर्ण किया हो. इस बीच वो आवेदन नहीं करेंगे.हालांकि नियुक्ति पत्र हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में  शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियोजन शिड्यूल जारी किया है