Sasaram का आनोखा स्कूल, 14 शिक्षक मिलकर पढ़ाते हैं एक विषय

 asaram का एक ऐसा स्कूल जो मॉर्डन तो है, लेकिन किसी खास विषय में. हम बता कर रहे हैं नोखा हाईस्कूल की जहां एक ही विषय के 14 शिक्षक हैं. यह सभी शिक्षक सामाजिक विज्ञान पढ़ाते हैं. आपको बता दें कि, यहां सामाजिक विज्ञान के आलावा कई अन्य विषय ऐसे है जिनके शिक्षक ही नहीं है.