बिहार में प्रधान शिक्षक पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क

 बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब सभी योग्य उम्मीदवार BPSC Head Teacher Recruitment 2022 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 2 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रधान शिक्षक के लिए 40,506 पर वैकेंसी निकाली है. इनमें से 13,761 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं.

जानें कैसे करें आवेदन
प्रधान शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. वहीं इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए और नोटिस देखने के लिए आपको bpsc.bih.nic.in जाकर चेक करना होगा. 

जानें शैक्षणिक योग्यता
बिहार प्रधान शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. साथ ही उसके पास डीलिड, बीटी, बीएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड बीलिड आदि कि डिग्री भी होनी चाहिए. 

आयु सीमा 
इन पदों के लिए अधिकतम 60 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट को कम से कम आठ साल शिक्षण कार्य करने का अनुभव हो तभी वह आवेदन कर सकता है.

आवेदन शुल्क और सैलरी 
BPSC हेड टीचर पदों पर आपका सेलेक्शन होता है तो उम्मीदवारों को 30,500 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 750 रुपए है. जबकि आरक्षित श्रेणी, महिला उम्मीदवार और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को शुल्क के रूप में 200 रुपए देने हैं.