बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इतिहास को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है.इतिहास के अंदर झूठ परोसा गया है, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से खिलवाड़ की गई, देश को अपमानित करने वाला इतिहास हमारे ही देश के नए
जेनरेशन के नए बच्चों को पढ़ाया गया उसे निश्चित रूप से हटाना चाहिए. इस बीच जेडीयू नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भारत के इतिहास का मुगल शासन काल अविभाज्य हिस्सा है. यदि कोई देश का इतिहास समझना चाहेगा तो बीच में किसी काल को हटाया नहीं जा सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद आजादी के बाद से लेकर अभी तक के प्रधानमंत्री के म्यूजियम का उद्घाटन किया है.वही आपको बता दें उच्च शिक्षा के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में गुणात्मक बदलाव और सुधार को इसलिए प्राथमिकता दी जा रही है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में संपूर्ण उच्च शिक्षा को रोजगारपरक बनाने की सिफारिश की गई.वही आपको बता दें कि 90 हजार 762 पदों के लिए चल रही नियुक्ति प्रक्रिया के तहत अब तक महज 40 हजार ही नियुक्ति पत्र बांटे जा सके हैं. तीन सामान्य काउंसिलिंग चक्रों के तहत 41 हजार 515 चिनयित हुए. इनमें से 39 हजार 057 की ज्वाइनिंग हुई है.फिलहाल नया फ्रेमवर्क तैयार किया गया है. इस दौरान पाठ्यक्रम के नए मानक भी तय किए गए है. छात्रों को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि उनके पास पढ़ाई पूरी करने के बाद संबंधित क्षेत्र में जाने का विकल्प मौजूद रहे.