संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई)। शिक्षा के मंदिर में दो महिला शिक्षकों के बीच सोमवार को शिक्षकों की मर्यादा पूरी तरह तार-तार होती दिखी। दरअसल, चकाई प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रामचंद्रडीह में हाजिरी
बनाने के दौरान प्रधानाध्यापिका कुमारी गीतांजलि और वरीय शिक्षिका गीता रानी के बीच मारपीट हो गई। शिक्षिका गीता रानी ने बताया कि वे विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रही थी। इसी बीच स्थानीय वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी विद्यालय निरीक्षण के लिए पहुंची और निरीक्षण करने लगी। इसी दौरान प्रधानाध्यापिका कुमारी गीतांजलि उन पर बरस पड़ी और आरोप लगाया कि वार्ड सदस्य के निरीक्षण के लिए वे ही जिम्मेवार हैं। देखते ही देखते प्रधानाध्यापिका ने उन पर थप्पड़ की बौछार कर दी। जिससे उनका चश्मा टूट गया और चूड़ी टूट गई। इसी बीच एक ग्रामीण और सहायक शिक्षक अनिल पांडे ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया जिसमें ग्रामीण को भी चोट लगी। बीच-बचाव के बाद प्रधानाध्यापिका विद्यालय का रजिस्टर विद्यालय परिसर के बाहरी परिसर में फेंक कर थाना जाने की बात कहकर निकल गई।प्रधानाध्यापिका कुमारी गीतांजलि ने भी सहायक शिक्षिका गीता रानी पर मारपीट करने और बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है। इधर, मारपीट के समय विद्यालय में सहायक शिक्षक अनिल पांडे एवं लगमा विद्यालय के भी एक शिक्षक मौजूद थे। विद्यालय में हो हल्ला और मारपीट की खबर पाकर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापिका कुमारी गीतांजलि का व्यवहार ग्रामीणों और विद्यालय के अन्य शिक्षकों के साथ भी खराब रहता है। विद्यालय की व्यवस्था सुधारने के लिए जब कोई ग्रामीण कुछ बोलता है तो वह झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती है। विद्यालय में कई महीनों से 12 बोरा चावल रखा हुआ है। एक सप्ताह पहले मात्र दो बोरा चावल आया है।
मध्याह्न भोजन भी काफी घटिया और मीनू के अनुसार नहीं चलता है। विद्यालय का शौचालय उपयोग करने लायक नहीं है। यहां के बच्चों को अब तक अंडा का दर्शन नहीं हुआ है। बच्चों को टीसी के लिए नजराना देना पड़ता है। घटना के बाद मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा बीईओ को दी गई। बीईओ अशोक चौधरी पहुंचे और विद्यालय में मौजूद सहायक शिक्षक अनिल पांडे एवं वरीय शिक्षिका गीता रानी से घटना की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत की। इस दौरान ग्रामीण प्रधानाध्यापिका के तबादले की मांग करने लगे और आक्रोशित हो गए। बीईओ ने यथोचित कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराया और ग्रामीणों और शिक्षिका से घटना की अलग-अलग लिखित जानकारी ली। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका का तबादला नहीं होने की स्थिति में स्कूल में तालाबंदी करने की बात कही।
दो शिक्षिका के बीच मारपीट की घटना की जांच की गई है। एक सप्ताह के अंदर वरीय शिक्षिका गीता रानी को प्रधानाध्यापक का पदभार दिया जाएगा। कुमारी गीतांजलि के स्थानांतरण के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाएगा। - अशोक चौधरी, बीईओ, चकाई।
दो शिक्षिका के बीच हुई मारपीट की घटना की जांच के लिए पहुंचे बीईओ अशोक चौधरी घटिया खाना देखकर भड़क उठे। सोमवार को मीनू के अनुसार चावल दाल और हरी सब्जी बनाने का प्राविधान था। लेकिन विद्यालय में मात्र चावल और पानीयुक्त दाल बनाया गया था। जिसे बच्चे खाना नहीं चाह रहे थे। जैसे ही उन्होंने बच्चों से बात की तो घटिया खाना की पोल खुल गई और वे भड़क उठे। उन्होंने मौके पर मौजूद रसोईया को मंगलवार से मीनू के अनुसार खाना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर ही एमडीएम साधन सेवी संतोष कुमार को फोन कर मध्याह्न भोजन व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने कहा कि कभी भी यहां मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनता है। कुछ कहने पर प्रधानाध्यापिका झूठा केस करने की धमकी देती है।
ग्रामीणों ने सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र
विद्यालय जांच के लिए पहुंचे शिक्षा पदाधिकारी अशोक चौधरी को ग्रामीणों ने 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें विद्यालय में शिक्षकों के देर से आने। उपस्थिति पुस्तिका पर मनमाने तरीके से हाजिरी बनाने, स्कूल का दरवाजा घर ले जाने, एमडीएम चावल को बेच देने , ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने और उत्तीर्ण छात्रों से टीसी लेने में 200 से 500 वसूली करने का आरोप लगाते हुए स्थानांतरण की मांग की। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।