स्थानीय प्रखंड के माधव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझा में शिक्षक नियोजन के छठे चरण के लिए अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कराया गया। बताया जाता है कि प्रखंड के 20 पंचायतों में शिक्षकों के छठें चरण के बहाली के लिए 100
रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लिया गया था। जिसके लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। बुधवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कराया गया। इस बीच एसडीएम प्रदीप कुमार काउंसलिंग स्थल पर पहुंच कर अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए।