शिक्षक नियोजन: दरभंगा में तीन दिवसीय काउंसिलिंग आज से

 दरभंगा। छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन को लेकर सात अगस्त से शहर के 17 केंद्रों पर तीन दिवसीय काउंसिलिंग शुरू होगी। पूरे जिले में इस काउंसिलिंग के माध्यम से 5643 प्रखंड शिक्षकों का चयन किया जाएगा।

इसमें छह विषयों के 4493 स्नातक ग्रेड के शिक्षक चयनित किए जाएंगे। बेसिक ग्रेड के सामान्य शिक्षकों के 955 एवं उर्दू शिक्षक के 195 पदों के लिए चयन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। प्रत्येक प्रखंड के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन सात अगस्त को सभी केंद्रों पर स्नातक ग्रेड छठी से आठवीं के सामाजिक विज्ञान विषय के प्रखंड शिक्षक पद पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। दूसरे दिन नौ अगस्त को स्नातक ग्रेड के शेष पांच विषयों हिंदी, उर्दू, गणित विज्ञान, संस्कृत एवं अंग्रेजी के शिक्षक चयनित किए जाएंगे। तीन दिवसीय काउंसिलिंग के अंतिम दिन 10 अगस्त को बेसिक ग्रेड पहली से पांचवीं के प्रखंड शिक्षक चयनित किए जाएंगे। इन पदों पर चयन को लेकर काउंसिलिंग की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। काउंसिलिंग केंद्रों के नोडल प्रखंड नियोजन इकाई के सदस्य सचिव प्रखंड विकास पदाधिकारी को बनाया गया है। केंद्रों के प्रभारी संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा अधिकारी होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी विभा कुमारी ने बताया कि काउंसिलिंग को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। सभी अपने-अपने केंद्रों को लेकर समुचित व्यवस्था में लग गए हैं। किसी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए, इसे लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।