Random-Post

कार्यशाला: शिक्षकों को दी गई ई-लॉट्स एप की जानकारी

 ई लॉटस के इस्तेमाल व इसके इंस्टॉलेशन समेत अन्य जानकारी के लिए सीआरसी मध्य विद्यालय कमलदाहा में शुक्रवार को शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक सीआरसीसी अरुण कुमार

शुक्ल ने बताया कि कोविड़ 19 के कारण सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पठन पाठन के निरंतरता को बनाये रखने के लिए शिक्षा विभाग ने ऑन लाइन शिक्षण की व्यवस्था की है। इसके लिए शिक्षकों को ई लॉट्स एप व उनके इंस्टॉलेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों के माता पिता एवं अभिभावकों के मोबाइल में ई लॉट्स एप लोड कराया जाऐगा, ताकि बच्चे हाईटेक होकर पढ़ सकेंगे। एप की खासियत यह है कि सभी विषयों के किताब उपलब्धता के साथ बच्चों को आसानी से समझने के लिए पाठ्यक्रम से आधारित वीडियो आलेख भी माजूद है। ई लॉट्स एप कक्षा एक से 12 वीं तक के बच्चों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक भूवनेश्वर मंडल, अनिल कुमार झा, रंजन देवी, हरिओम मंडल, बुचानन्द मंडल, जर्जीस आलम, प्रकाश यादव, राजेन्द्र सादा, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे।

Recent Articles