बिहार में रोजगार एक अहम मुद्दा है. इसको लेकर सियासत हमेशा से गर्म रही है. सरकार रोजगार देने के तमाम दावे करती रही है. लेकिन प्रदेश में 8336 शारीरिक शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब तक बहाली नहीं हुई
है. पटना हाईकोर्ट ने दो हफ्ते के भीतर शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रकिया शुरू करने का आदेश दे दिया है. लेकिन इसके तीन हफ्ते बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की बहाली नहीं हो पाई है. इसको लेकर बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है.