आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-21 में नगर निकाय व प्रखंड नियोजन इकाई स्तर पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला मुख्यालय पर चयनित स्थलों पर दो से 10 अगस्त तक होगी।
काउंसिलिंग करने वाली सभी नियोजन इकाइयों का टेबलवार अलग-अलग वीडियोग्राफी कराना है। साथ ही एक वीडियोग्राफी काउंसिलिंग स्थल व सारे कैंपस की होगी। सभी बीडीओ को डीईओ प्रेमचंद ने निर्देश दिया है कि काउंसिलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों से संबंधित पेयजल व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करनी है। परामर्शी समिति के अध्यक्ष नियोजन समिति के अन्य सदस्य भी काउंसिलिंग के दिन मौजूद रहेंगे ताकि नियोजन संबंधी कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो। नगर निगम के नगर आयुक्त, नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी और सभी बीडीओ से परामर्शी समिति के अध्यक्ष और नियोजन समिति के अन्य सदस्यों को सूचना देने के लिए अनुरोध किया गया है।