शिक्षा विभाग:चार शिक्षकों से बीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण

 जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सिमरीबख्तियारपुर के चार शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इन शिक्षकों से बीएओ के माध्यम से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के उत्क्रमित

उच्च विद्यालय खजूरी के ये चार शिक्षक से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पूछा है कि आप सबके उपर वित्तीय अनियमितता, विधि-व्यवस्था एवं वार्षिक माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा 2021 अंतर्गत इंटरनल एसेसमेंट 2021 एसएमएफ पर कम्प्यूटर प्रति एवं कार्यालय प्रति पर हस्ताक्षर नहीं करने का आरोप है। वर्णित तथ्यों के आलोक में तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण दें। जिन शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है उनमें दिलीप कुमार मिश्रा, राजकिशोर गुप्ता, बन्दना कुमारी एवं शैलेन्द्र कुमार राय शामिल है।