नियोजन की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी सोमवार से पटना में धरने पर बैठे थे. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस
धरनास्थल पहुंची और जबरन धरना खत्म कराना चाहा. जब शिक्षक अभ्यर्थी नहीं मानें तो पुलिस ने अंधाधुंध लाठीचार्ज कर सभी शिक्षकों को वहां से खदेड़ दिया. इस घटना में कई शिक्षक अभ्यर्थी घायल हो गए थे. तेजस्वी यादव भी शिक्षकों के समर्थन में धरनास्थल पर पहुंचे.