आयोजन:शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए हमेशा से सरल रहे हैं आईडीडीई

 बिहार शिक्षा अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित शिक्षा भवन में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कामेश्वर

कमती को विदाई दी गई। श्री कमती 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए हैं। सभी लोगों ने इनकी सरल कार्यशैली और सादगी भरे स्वभाव की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अपने कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए हमेशा सरल रहे हैं। कहा कि आरडीडी ऑफिस में कर्मचारियों की कमी के बावजूद इनके मार्गदर्शन में सभी लोगों ने आपसी समन्वय के साथ काम किया। समारोह को संबोधित करते हुए गया के डीईओ मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने भी इनके कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने इनके सुखमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के राज्याध्यक्ष अरविंद कुमार ने की। अधिकारियों को उपहार देकर किया गया सम्मानित : समारोह के मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों को उपहार, शॉल और बूके देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने आरडीडीई श्री कमती व उनके पूरे परिवार, गया के डीईओ मो. मंसूरी, जहानाबाद के डीईओ रामसागर सिंह, डीपीओ रौशन आरा, माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कोषाध्यक्ष सह मगध के प्रभारी नर्मदेश्वर शर्मा पन्ना आदि को सम्मानित किया गया। सचिदानंद प्रेमी, हीरालाल यादव, रागीव हसन, अनुज कुमार, उमाशंकर विद्यार्थी, संजीत कुमार आदि ने अपने विचार रखे। संगीत की प्रस्तुति कर रहे शिक्षकों की सबों ने की सराहना: समारोह में संगीत की प्रस्तुति कर रही शिक्षिका प्रदीपिका बहादुर, स्नेहलता वाजपेयी, किरण बाला व शिक्षक चक्रधारी जी की सबों ने सराहना की। डीईओ ने इन्हें अपनी संवेदनशीलता को बनाए रखने और लगातार अभ्यास करते रहने की सलाह दी। मौके पर संघ के विजय कुमार सिंहा, मृगेंद्र कुमार, राजीव कुमार, मो. अशरफ आलम, अरुण कुमार, अनिरूद्ध, प्रमोद, रामानुज समेत सभी संभाग के कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित थे।