परेशानी:नियोजन इकाइयों का बैंक खाता नहींं खुला, परेशानी

 बीआरसी अंतर्गत शिक्षकों ने एक बैठक का आयोजन किया ।बैठक में शिक्षक नेता अमरेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रखंड में नियोजन इकाई का खाता नहींं खुला पाया। प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत सचिव और प्रखंड में नियोजन इकाई की लापरवाही से आज तक शिक्षकों का खाता नहींं खुला। जिससे शिक्षकों का वेतन लंबित है।