उड़े चोर:बीआरसी कार्यालय के समीप से शिक्षक की बाइक ले उड़े चोर

 शहर स्थित बीआरसी कार्यालय के समीप से चोरों ने एक शिक्षक की हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक की चोरी कर ली। इस संदर्भ में बीआरपी सह शिक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई

है। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार की शाम तीन से चार बजे के बीच है। वे बीआरसी कार्यालय में बैठकर अपना काम कर रहे थे। उनकी बाइक कार्यालय के बाहर लगी थी। कार्यालय का काम संपन्न होने के बाद जब वे बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि बाइक की डिक्की में प्रखंड शिक्षकों के वेतन का एडवाइस और डायरी समेत कई महत्वपूर्ण कागजात रखे थे।