शिक्षक की नौकरी छोड़ राजनीति में आये रामप्रीत

 राजनगर (सुरक्षित) के विधायक डॉ. रामप्रीत पासवान को नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। उन्हें भाजपा कोटे से मंत्री बनाया गया है। शिक्षक की नौकरी को छोड़कर राजनीति में कदम रखनेवाले डॉ रामप्रीत

पासवान पहलीवार खजौली सुरक्षित विधान सभा क्षेत्र से फरवरी 2005 एवं नवम्बर 2005 में विधायक बने। फिर राजनगर सुरक्षित विधान सभा क्षेत्र से 2015 एवं 2020 में विधायक बने हैं। 2005 से लगातार सक्रिय राजनीति में है। राजनगर विधानसभा क्षेत्र से वे लगातार दूसरी बार चुनाव जीत विधायक निर्वाचित हुए हैं। वे पहली बार मंत्री बने हैं। जिले में भाजपा कोटा से एकमात्र मंत्री बने है।

श्री पासवान का पैतृक घर बासोपट्टी प्रखंड के सेलिबेली गांव में है। वे मधुबनी के लहेरियांगज मोहल्ला में रहते हैं। वे इससे पूर्व वे पार्टी के सचेतक थे।

उसके बाद विधान सभा में शून्यकाल समिति के सभापति बने। जन समस्या को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं। राजद के रामअवतार पासवान को इस चुनाव में पराजित कर विधायक बने हैं।