चोरी:हिसुआ में शिक्षक के खाते से 24800 रुपए उड़ाए

 आप हिसुआ में अपराधी इतने सक्रिय हो गए हैं कि हर दिन कोई न कोई गंभीर अपराध हो रहे हैं। सोमवार को शिक्षक से सवा 2 लाख छीनने का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अपराधियों ने एक और शिक्षक के खाते से

24800 उड़ा लिया। हिसुआ में आए दिन लोग एटीएम चोर गिरोह के सदस्यों का शिकार किसी न किसी प्रकार से हो रहे हैं। मंगलवार को भी कुछ इसी प्रकार का मामला संज्ञान में आया है। जहां उच्चकॊ ने शिक्षक के खाते से 24800 रुपये उड़ा लिए।

इस संबंध में नरहट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोसपुर शेखपुरा मे कार्यरत शिक्षक जितेंद्र कुमार ने थाना में आवेदन दें प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि बीते शनिवार को अपने खाते से वेतन के रुपए पंजाब नेशनल बैंक स्थित पीएनबी एटीएम से निकासी करने गया था। रुपए निकासी नहीं होने पर पीछे खड़ा एक युवक ने एटीएम में पैसा कम होने के कारण 4000 रुपये निकासी करने की बात कही जिस पर 4000 रुपए निकासी के लिए बटन दबाया, लेकिन वह 4000 रुपये भी नहीं निकला। इसके बाद यह सोच कर कि इसमें पैसा नहीं है अगले दिन दूसरे एटीएम में जाकर रुपए की निकासी किया तो बैलेंस शून्य बताया गया। बैलेंस देखने पर भौचक रह गया।