फर्जी नियोजित शिक्षकों की सूची तैयार कर रहे क्लर्क की हत्या, एसपी ने जताई यह आशंका.

गोपालगंज: अपराधियों ने गुरुवार की सुबह थावे थाने के लछवार गांव के पास शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय राय की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत क्लर्क फुलवरिया थाने के मजीरवां खुर्द गांव निवासी स्व. योगेंद्र कुंवर के पुत्र थे. सुबह के करीब 9:10 बजे बाइक से कार्यालय आने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया.
अपराधियों ने अजय को तीन-चार गोलियां मारी थीं, जिनकी मौत सदर अस्पताल में हो गयी. हत्या के बाद गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया.
राजधानी पटना के इन दो बड़े अस्पतालों में दो दिनों के लिए कोरोना जांच बंद, कोरोना की चपेट में पड़े लैब कर्मी ...