सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक बहाली में मिले मौका

सूबे में प्रारंभिक विद्यालयों में छठे चरण की शिक्षक बहाली प्रकिया प्रारंभ होने वाली है, लेकिन इस नियोजन प्रक्रिया में वर्षों पहले से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके एवं दिसंबर माह में शिक्षक पात्रता परीक्षा उतीर्ण अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया जा रहा है। रविवार को लाजपत पार्क गेट के सामने करीब दर्जन भर अभ्यर्थियों ने अपनी मांगो को लेकर बैठक की।

इससे पहले बीते बुधवार को दिसंबर में सीटेट पास अभ्यर्थियों ने भागलपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस बहाली में शामिल होने की मांग की थी। अभ्यर्थियों ने कहा कि छठे चरण की बहाली में दिसंबर के सीटेट पास अभ्यर्थी को मौका मिले साथ ही बिहार सरकार इस भर्ती प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति को लागू करे।
शिक्षक अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार की गलत नीति एवं बेरोजगारों के प्रति असंवेदनशीलता को लेकर नारेबाजी भी की। कहा कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। शिक्षक अभ्यर्थियों ने नगर विधायक अजीत शर्मा को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।