बीईईओ ने शिक्षकों को डिटेल जमा कराने का दिया निर्देश

बंदरा में वर्ष 2010 तक बिहार सरकार के मद से वेतन पाने वाले प्रखंड शिक्षकों को बीईईओ रीता कुमारी ने डिटेल जमा कराने का निर्देश दिया है। इन शिक्षकों को संकुल वाइज अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड,
आईएफएसआई नंबर, मोबाइल नंबर, पिन कोड, गृह जिला, गांव आदि से संबंधित डिटेल जमा कराने होगा। इस संबंध में संकुल स्तर पर अलग-अलग तिथि व जगह तय किया गया है। 19 जून को सिमरा संकुल व विष्णुपुर मेहसी संकुल का सिमरा मध्य विद्यालय में, 21 जून को रामपुर दयाल व तेपरी संकुल का मध्य विद्यालय तेपरी में, 23 जून को संकुल गोविंदपुर छपरा, सकरी मन तथा हत्था का बीआरसी बंदरा में डिटेल जमा कराने का निर्देश जारी किया गया है।