लॉकडाउन ड्यूटी में शिक्षकों को कोरोना भत्ता मिले

शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार से शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों के लिए कोरोना लॉकडाउन ड्यूटी के लिए कोरोना विशेष भत्ता देने की मांग किया है।
प्रखण्ड प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार, सचिव सूरज कुमार पासवान, अराजपत्रित शिक्षक संघ के मो शमशेर आलम एवं संजय कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष होरिल साह तथा सचिव विजय कुमार एवं भगवानपुर प्रखण्ड केसचिव रमा रमण ने बेगूसराय के डीएम से इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है। शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि नियम के तहत अपने पेशा से अलग कार्य के लिए अतिरिक्त भत्ता का प्रावधान है जबकि कोरोना लॉकडाउन ड्यूटी में इसकी चर्चा भी नहीं है। प्रखण्डस्तरीय अधिकारियों द्वारा इस मामले में चुप्पी से ड्यूटी कर रहे शिक्षकों एवं कर्मियों में असंतोष है। शिक्षकों का कहना है कि केन्द्रों पर सबेरे छः बजे से दो बजे अपराह्न तक भूखे ड्यूटी करने की विवशता है। शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि डीएम से सकारात्मक आशा है। न्याय नहीं मिलने पर अदालत जाने पर निर्णय लिया जाएगा।