नियोजन प्रक्रिया में सीटीईटी अभ्यर्थियों को करे शामिल

सहरसा। सोमवार को जिले के सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को मांगपत्र भेजकर बिहार शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में सीटीईटी 2019 दिसम्बर को
शामिल करने की मांग की। आवेदक श्रवण कुमार चौधरी, मनीष कुमार, मो. वली इमाम, मो. शब्बीर आलम, विपुल कुमार, रितिक कुमार, रविन्द्र कुमार, नवीन कुमार, चन्द्रभूषण झा, संजीत कुमार, राजेश कुमार, अजीत कुमार सिंह, इरशाद हुसैन आदि ने आवेदन के माध्यम से कहा कि हमलोग दिसम्बर सीटीईटी 2019 उतीर्ण अभ्यर्थी हैं। बिहार शिक्षक नियोजन प्रक्रिया जो प्रारंभ हो रहा है। उसमें हमलोग सीटीईटी दिसम्बर अभ्यर्थी भी अर्हता रखते हैं, लेकिन इस प्रक्रिया में सीटीईटी दिसंबर के अभ्यर्थियों को वंचित रखा गया है। जबकि बिहार शिक्षक बहाली लगभग दस वर्ष पर होती है। इसमें ऐसे भी


अभ्यर्थी हैं, जिसकी उम्रसीमा अंतिम चरण पर है। ऐसे में हमसबों का जीवन अंधकारमय हो जाएगा। कहा कि सरकार शिक्षकों की बहाली के साथ ही सीटीईटी दिसम्बर 2019 के अभ्यर्थियों की जीवन रक्षा के लिए पहल करे। इनलोगों ने डीएम के माध्यम से बिहार सरकार से मामले पर पुनर्विचार की मांग की। आवेदन में बबलू कुमार, जयकृष्ण कुमार, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, आवेश कुमार आदि मौजूद रहे।