बिहार में 90 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली दोबारा शुरू, जानें कौन और कब तक कर सकते हैं आवेदन

पटना. शिक्षा विभाग (Education Department) ने अनलॉक 1.0 लागू होते ही प्रारंभिक शिक्षकों (Primary Teacher) के नियोजन (Employment) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. 90 हजार सीटों के लिए शुरू हो रहे नियोजन को लेकर अभ्यर्थी 15 जून से आवेदन कर सकेंगे, जबकि बहाली की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी कर
ली जाएगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि वैसे अभ्यर्थी, जो टेट, सीटेट या एनआईओएस से डीएलएड हैं, वे शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने दिसम्बर में आवेदन जमा कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है.

इसलिए लटक गया था मामला 

राज्य में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पर उस वक्त ब्रेक लगा दी गयी थी, जब एनआईओएस से डीएलएड कर चुके अभ्यर्थियों की डिग्री को एनसीटीई ने अमान्य बताते हुए नियोजन से अलग रखने का निर्देश दिया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने बहाली प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. और एनसीटीई से मार्गदर्शन मांगा था. वहीं इस बीच नियोजन प्रक्रिया से वंचित डीएलएड अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई और कोर्ट ने डिग्री को वैध करार देते हुए बहाली में शामिल करने का फैसला सुनाया था. कोर्ट के आदेश के बाद एनसीटीई ने भी राज्य सरकार को डीएलएड अभ्यर्थियों को नियोजन में शामिल करने का मार्गदर्शन दिया, जिसके बाद नियोजन के लिए दोबारा शेड्यूल जारी किया गया है.




अब अभ्यर्थी 15 जून से 14 जुलाई तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. नियोजन इकाई 18 जुलाई तक मेधा सूची तैयारी कर 23 जुलाई तक प्रकाशित कर देगी.