निलंबन मुक्त हुए निगम के 81 शिक्षक

कटिहार। नगर निगम क्षेत्र के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 81 नियोजित शिक्षकों को नगर आयुक्त मिनेंद्र कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को निलंबन से मुक्त कर दिया गया है।
नगर आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम पत्र जारी कर कहा है कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा हड़ताल पर जाने के बाद मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं करने के कारण विभागीय निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिए गए पत्र पर नगर निगम माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई थी। इसमें सभी शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया था। अब सभी को निलंबन से मुक्त कर दिया गया है।