37 अवकाश के दिनों में हड़ताल अवधि का हुआ समायोजन

सिवान । प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के हड़ताल अवधि का समायोजन अवकाश के दिनों में करने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने 37 अवकाश के दिनों का समायोजन हड़ताल अवधि के लिए किया गया है।
इसकी गणना विभाग द्वारा 17 फरवरी से 24 मार्च तक 37 दिन की गई है। इसमें हिदी विद्यालय के लिए 28 जून, 12 जुलाई, 26 जुलाई, दो अगस्त, तीन अगस्त, नौ अगस्त, 11 अगस्त, 23 अगस्त, दस सितंबर, 13 सितंबर, 27 सितंबर,आठ अक्टूबर, 11 अक्टूबर, 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर एवं उर्दू विद्यालयों के लिए 28 जून, 10 जुलाई, 24 जुलाई, दो अगस्त, तीन अगस्त, सात अगस्त, 11 अगस्त, 28 अगस्त, दस सितंबर, 11 सितंबर, 25 सितंबर, आठ अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक शामिल है। इन अवकाश पर विद्यालय को खोलकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन कर करेंगे। हड़ताल अवधि को लेकर शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति अब साफ हो गई है। डीईओ ने इसकी प्रतिलिपि विभाग सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को भेज दिया है।