31 अगस्त तक 90 हजार CTET पास अभ्यर्थियों को मिल जाएगा नियुक्ति पत्र, शेड्यूल जारी

पटना: बिहार प्राथमिक शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के लिए 90 हजार पदों की बहाली के संशोधित शेड्यूल को जारी कर दिया है. संशोधित शेड्यूल में एनआईओएस (NIOS) से 18 महीने के डीएलएड (Dled) अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का अवसर दिया गया है.

प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉक्टर रणजीत सिंह ने कहा है कि, अब नियोजन में देरी नहीं होगी और 31 अगस्त तक 90 हजार योग्य और चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र बांट दिया जाएगा. डॉक्टर रणजीत सिंह ने ये भी कहा कि, अगली बार जब बिहार में शिक्षक नियोजन होगा तो, इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि, क्या ऑनलाइन नियोजन फॉर्म लिए जा सकते हैं.
हालांकि, इस बार के नियोजन प्रक्रिया में दिसंबर 2019 में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिलेगा. प्राथमिक शिक्षा विभाग के मुताबिक, पिछले साल जून-जुलाई में ही नियोजन का शेड्यूल जारी किया गया था. लिहाजा दिसंबर 2019 में सीटीईटी पास अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिलेगा.
दरअसल, बिहार में पिछले साल जून-जुलाई में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक नियोजन का शेड्यूल जारी किया गया था. लेकिन बारिश, जलजमाव और दूसरी वजह से नियोजन की तारीखों में विस्तार करना पड़ा. लेकिन अब जबकि नए सिरे से शेड्यूल जारी किया गया है तो, उम्मीद है कि 31 अगस्त तक बिहार के योग्य 90 हजार लोगों को संविदा आधार पर सरकारी नौकरी मिल जाएगी. वहीं, संशोधित शेड्यूल के अनुसार-
- 15 जून से शुरू होने वाली प्रक्रिया 31 अगस्त को तब खत्म होगी, जब 90 हजार चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र बांट दिया जाएगा. प्राथमिक शिक्षा विभाग ने 75 दिनों में नियोजन प्रक्रिया पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
- एनआईओएस से डीएलएड पास अभ्यर्थियों के लिए फॉर्म भरने का समय 15 जून से 14 जुलाई तक
- प्रारंभिक मेरिट लिस्ट 18 जुलाई 2020 तक तैयार होगी
- अलग-अलग नियोजन ईकाइयों की तरफ से मेरिट लिस्ट की मंजूरी की तारीख 21 जुलाई 2020 तक
- मेरिट लिस्ट पर आपत्ति की तारीख 24 जुलाई से 7 अगस्त तक
- अंतिम रूप से मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 12 अगस्त 2020 तक
- नियोजन इकाइयों की तरफ से मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 25 अगस्त 2020 तक
- मूल प्रमाणपत्रों की जांच 28 अगस्त 2020 तक
- नियोजन पत्र जारी करने की तारीख 31 अगस्त 2020